बाइक सवार अपराधियों ने किया सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास, नहीं मिली कामयाबी

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर-माधोपुर सड़क के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने बररी के सीएसपी संचालक रमेश चंद्र मिश्र से लूट का प्रयास किया। हालांकि, अपराधी लूट में सफल नहीं हो सके। अपराधियों के भय से सीएसपी संचालक सड़क पर अपनी बाइक छोड़ खेत में दौड़ लगा दी। जब तक अपराधी उसे पकड़ पाते तब तक सीएसपी संचालक खेत की और पश्चिम दिशा में भाग निकला। घटना मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे की बताई जा रही है। सीएसपी संचालक पीएनबी के शिवनगर शाखा से दो लाख 50 हजार रुपये निकालकर बाइक से दो लोगों के साथ बररी गांव जा रहा था। रास्ते में शिवनगर-माधोपुर पुल के पास बाइक पर सवार दो अपराधी उसका पीछा करते हुए आए और पिस्तौल दिखाकर उसे लूटने का प्रयास किया। अपराधी के भय से सीएसपी संचालक सड़क पर बाइक छोड़ खेत की ओर दौड़ पड़ा। पीड़ित के अनुसार उसके भागने पर अपराधियों ने हवाई फायरिग भी की। सीएसपी संचालक ने बताया कि राशि जेब में थी, इसलिए रुपये लुटने से बच गए। थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना को लेकर सीएसपी संचालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। बिशौल विश्वामित्र स्थान से एक शराबी गिरफ्तार हरलाखी। थाना क्षेत्र के बिशौल गांव स्थित विश्वामित्र स्थान में शराब के नशे में हल्ला करते एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराबी की पहचान स्थानीय कमलेश झा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपित विश्वामित्र स्थान में शराब के नशे में हो-हल्ला कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने नशे की हालत में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

आपसी विवाद में दंपती ने वृद्ध मां के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार