जिले में कोरोना के कुल 248 नए मरीज मिले

अलर्ट

सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज रधुनाथपुर जांच केंद्र पर मिले हैं
जिले में एंटीजन किट से कुल 1519 लोगों की करायी गयी थी जांच
सीवान। निज प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में एंटीजन किट से कुल 1519 लोगों की जांच की गयी। इनमें से कुल 226 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज रधुनाथपुर स्थित जांच केंद्र पर मिले हैं। यहां मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 है। वहीं दूसरे स्थान पर सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र रहा,जहां कुल 23 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ जिले में ट्रूनेट मशीन से कुल 139 लोगों की जांच की गयी। इस दौरान कुल 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं कुल 272 लोगों की आरएमआरआई जांच सैंपल ली गयी है।
तीन और ट्रूनेट मशीन लगायी जायेगी
जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जांच का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर सदर अस्पताल को 3 और ट्रूनेट मशीन देने को लेकर सहमति बनायी गयी है। जल्द ही कुल छह मशीने जांच में लगायी जायेगी। वर्तमान में जिला यक्ष्मा केंद्र के तीन ट्रूनेट मशीन का उपयोग कोविड जांच में किया जा रहा है। जिससे एक घंटे में कुल 12 जांच रिपोर्ट तैयार किया जाता है।

अन्य समाचार