कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील

फुलवरिया।प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को पदाधिकारियों, कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें वरीय उप समाहर्ता मो. साजिद ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने में पंचायतों के प्रतिनिधि अपेक्षित सहयोग करें। उनके सहयोग के बिना सफलता हाथ नहीं लगेगी। ग्रामीण इलाके की जनता को जागरूक करना जरूरी है, जिससे कि वे गाइडलाइन का पालन कर सकें। इसमें अगर जनप्रतिनिधि सहयोग करेंगे तो काम आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अधिक जरूरत पड़ने पर ही पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आए। विशेष कर बाइक पर सवार अनावश्यक मटर गश्ती करनेवाले युवकों के साथ सख्ती करने की जरुरत है। बैठक में सीओ हेमंत कुमार झा,बीडीओ अजीत कुमार रौशन, स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ,मनरेगा पीओ भगीरथ साह,सीडीपीओ पुष्पराज हिमांशु, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव,बीईओ रत्ना घोष , मुखिया दिलीप कुमार बैठा, शेख मोबशिर आलम उर्फ भर्दुल मियां, विकास कुमार, पंचायत सचिव शिवजी सिंह व शिव दयाल पंडित आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अन्य समाचार