जिले में कोरोना से शिक्षक समेत तीन की मौत, 210 मरीज मिले

सारण जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4850

अप्रैल माह में तीन हजार से अधिक पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को दी मात
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में बुधवार को 210 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि एक शिक्षक, बुजुर्ग व महिला की मौत बीमारी से हो गयी। अब जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4850 हो गई है। दूसरी ओर अप्रैल माह में तीन हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज रिकवर हो गए हैं। पॉजिटिव मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कुछ दिन घर पर ही रहना पड़ेगा। मालूम हो कि पिछले दो सप्ताह में मरीजों के संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार पार कर गयी है। जिला स्वास्थ समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 128 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार लगातार जिला वासियों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों से ना निकले भीड़ भाड़ ना लगाएं जरूरत हो तभी अस्पताल पहुंचे। पब्लिक प्लेस में कोविड-19 संक्रमण एक दूसरे में फैलता है । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा आधा दर्जन प्रखंड रेड जोन बन गया है। सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है ।
सदर अस्पताल को 50 वायल रेमडीसीवीर इंजेक्शन आवंटित मरीजो की मिलेगा मुफ्त
राज्य स्वास्थ्य समिति में सारण जिले को 50 रेमडेसीविर आवंटित किया है। यह इंजेक्शन 1 से 2 दिन में पहुंच जाएगा। यह पूरी तरह से नि शुल्क है । जिन्हें जरूरत है उन्हीं मरीजों को डॉक्टर यह इंजेक्शन लगाएंगे। जिले में कोविड 19 की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। वहीं इससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे टीकाकरण को अहम माना गया है। बावजूद इसके कई लोग कोविड से बचाव के लिए दवाओं व इंजेक्शन की जानकारी लेकर अपना इलाज स्वयं कर रहे हैं। इनमें एक इंजेक्शन रेमडेसिविर का नाम लोगों के बीच प्रचलित है। लोग संक्त्रमण से बचने के लिए इस दवा को बहुत अधिक जरूरी मान रहे हैं।लेकिन उन्हें इसके सही इस्तेमाल की जानकारी होनी जरूरी है।

अन्य समाचार