डॉक्टर की सलाह

खुद से बार-बार टायइफाइड की जांच नहीं कराएं : डॉ प्रियंका सिंह

फोटो संख्या-09
सीवान। एक संवाददाता
महाराजगंज की रहने वाली दिल्ली के एक हॉस्पिटल में पदस्थापित महिला चिकित्सक एमडी मेडिसिन व कन्सल्टेंट फिजिशयन डॉ. प्रियंका सिंह ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। कहा कि कोरोना का अभी प्रकोप काफी खतरनाक है। ऐसे में हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना को हरा सकते हैं। हमें कोरोना से डरना नहीं बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। सबसे पहले सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का हम सभी लोगों को सख्ती से पालन करना चाहिए। खांसी, जुकाम, बुखार, खाने में स्वाद नहीं आने जैसे लक्षण दिखे तो सबसे पहले हमें खुद को आइसोलेट करना चाहिए। इसके बाद कोविड-19 की जांच करा डॉक्टर की सलाह से दवा लेनी चाहिए। डॉ. प्रियंका ने खुद से बार-बार टायइफाइड की जांच नहीं कराने की सलाह दी। उन्होंने खुद से दवा देने से मना किया। कहा कि ऐसा करना घातक हो सकता है। कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन जांच करते रहने को कहा। कहा कि पेट से बल लेट कर गहरी सांस लें। इससे हमारे शरीर में ऑक्सीजन का लेबल बढ़ता है। ऑक्सीजन लेबल 90 से कम होने पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। डॉक्टर ने कोरोना से लड़ाई में सहयोग की अपील की। कहा कि कोराना का वैक्सीन लेना अतिआवश्यक है। 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को एक मई से वैक्सीनेशन करने की सलाह दी। कहा कि कोरोना को सामाजिक कलंक नहीं मानना चाहिए। कहा कि इसे छिपाने का नहीं बल्कि डटकर सामना करना की आवश्यकता है।

अन्य समाचार