मरीज को लेकर पटना जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकरायी, चालक व महिला की मौत

एसएच-73 सीवान-शीतलपुर पथ पर सगुनी गांव के समीप हादसा

मृतक सीवान जिले के महादेवा ओपी स्थित बिंदुसार बुजुर्ग टोला के निवासी
परसा। संवाददाता
एसएच-73 सीवान-शीतलपुर पथ पर थानाक्षेत्र के सगुनी स्थित सुंदरी देवी अस्पताल के समीप मरीज को लेकर पटना जा रही एंबुलेंस के चालक ने संतुलन खो दिया। दुर्घटना में एंबुलेंस के चालक व उसमें सवार महिला की मौत हो गयी। मृतकों में सीवान जिले के महादेवा ओपी स्थित बिंदुसार बुजुर्ग पूर्व टोला निवासी तीस वर्षीय एंबुलेंस चालक शैलेश कुमार व महिला नाज खातून शामिल हैं। मृतक के भाई अमलेश कुमार ने बताया कि उसका भाई एंबुलेंस चालक शैलेश अपनी निजी एंबुलेंस वाहन में बुजुर्ग दंपति को सिवान से लेकर पटना दिखाने जा रहा था तभी किसी जानवर के अचानक आ जाने से ाा एसएच-73 सिवान-शीतलपुर पथ पर थानाक्षेत्र के सगुनी स्थित सुंदरी देवी अस्पताल के समीप समीप संतुलन खो दिया। संतुलन खोने के साथ एंबुलेंस पेड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जहां घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। मृतक शैलेश के बड़े भाई अमलेश कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को बरामद किया व थाने लाया। दुर्घटना बुधवार की मध्य रात्रि बाद करीब साढ़े बारह की बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गश्ती कर रहे पुअनि उमाकांत यादव को घटना स्थल पर भेजा,जहां अस्पताल की बाउंड्री व पेड़ में टकराने के बाद वहां एम्बुलेंस वाहन में फंसे चालक के शव को निकालने के लिए जेसीबी बुलाना पड़ा। थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर जेसीबी बुलाया एवं जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत से पुलिस ने चालक के शव को निकाला एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया। इसके पूर्व उसमें जख्मी दो बुजुर्ग मरीजों को तत्काल उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग दंपती को पीएमसीएच रेफर किया गया। एंबुलेंस पर बुजुर्ग दंपति 58 वर्षीय अनवर अहमद एवं उनकी 55 वर्षीय पत्नी नाज खातून सवार थे। इलाज के दौरान नाज खातून की मौत हो गयी।

अन्य समाचार