तत्कालीन ईओ व प्रधान सहायक समेत अन्य पर प्रपत्र क गठित

पेज तीन के लिए

नगर परिषद
नगर परिषद के पूर्व नाजिर सह संविदा पर बहाल कम्प्यूटर ऑपरेटर की संविदा खत्म
मामला एलईडी, डस्टबिन व कचरा गिराने के लिए खरीदी गई जमीन में गड़बड़ी का
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
एलईडी, डस्टबिन व कचरा गिराने के लिए अंगौता में करोड़ों रुपए में खरीदी गई जमीन घोटाले में बरती गई अनियमितता को लेकर नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल समेत, तत्कालीन प्रधान सहायक सह लेखापाल किशन लाल समेत अन्य के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में नगर परिषद के पूर्व नाजिर सह संविदा पर बहाल कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेश शंकर की संविदा समाप्त कर दी गई है। इस संदर्भ में नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने कार्रवाई करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पत्र भेजा है। एलईडी लाइट खरीदारी में नगर परिषद के तत्कालीन प्रधान सहायक सह लेखापाल किशन लाल व तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी, डस्टबिन खरीदारी में तत्कालीन प्रधान सहायक किशन लाल, तत्कालीन ईओ व पूर्व नाजिर सह संविदा पर बहाल कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेश शंकर जबकि जमीन खरीदारी में तत्कालीन प्रधान सहायक सह लेखापाल किशन लाल, तत्कालीन ईओ आरके लाल पर प्रपत्र क गठित किया गया है। तत्कालीन संविदा सहायक चंदन कुमार गुप्ता पर भी प्रपत्र क गठित किया गया है, हालांकि चंदन की संविदा पहले ही समाप्त हो चुकी है। बता दें कि परिवादी पूर्व वार्ड काउंसलर इंतखाब अहमद द्वारा इस संदर्भ में शिकायत करते हुए गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की गई थी। जिसकी जांच निगरानी द्वारा की जा रही है।

अन्य समाचार