कोरोना से शिक्षिका की हुई मौत

सिधवलिया। उमवि महुआं बैकुंठपुर की शिक्षिका रश्मि कुमारी की मौत कोरोना से हो गई। तबीयत खराब होने पर उनकी कोरोना की जांच करायी गयी थी। जिसमें पॉजिटिव आने के बाद उन्हें झझवां आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था। बाद में आक्सीजन की आवश्यकता महसूस होने पर हथुआ स्थित कोविड केयर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन, कुछ दिनों तक आक्सीजन पर रखने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तब परिजनों ने उन्हें पटना स्थित किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां से भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृत शिक्षिका के दो बेटे हैं। पति एक निजी स्कूल चलाते हैं। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बैकुंठपुर के अध्यक्ष पंकज कुमार ,सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर महतो, शिक्षक नरेन्द्र सिंह, शिक्षक राजेश कुमार सिंह, नमित कुमार, अमरेंद्र कुमार, सीमा सिन्हा, प्रतिभा ख् ब्रह्मानंद, सीमा कुमारी, जय प्रकाश साह, हरेंद्र राम, सुधीर कुमार तिवारी व नंदलाल साहनी सहित कई शिक्षकों ने मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

----------------
सिधवलिया में मिले कोरोना के 22 नए मरीज
सिधवलिया। एक संवाददाता
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का रफ्तार सिधवलिया में थम नहीं रहा है। प्रखंड में कोरोना जांच के दौरान कुल 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि 22 पॉजिटिव मरीजों में छह महम्मदपुर थाना के स्टाफ हैं। इसके अलावा बुधसी ,शाहपुर , हरपुर टेंगारही, सुपौली,मंगोलपुर,बुचेया आदि गांवों के लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को झझवा आइसोलेशन सेंटर या होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार