रक्तदान कर बचा रहे थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की जान

खगड़िया । कोरोना की दूसरी लहर से लोग सहमे हुए हैं। दहशत है। लेकिन, ऐसे में कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचा रहे हैं। वे जीना इसी का नाम है इसे चरितार्थ कर रहे हैं। ये सच्चे समाजसेवी हैं खगड़िया के ह्यूमैनिटी परिवार के रक्तवीर। जो बिना किसी तामझाम के, किसी प्रचार-प्रसार के, रक्तदान कर लोगों को नव जीवन दे रहे हैं। मालूम हो कि इस वैश्विक महामारी से आज की तारीख में संपूर्ण खगड़िया प्रभावित है। शहर का कोई ऐसा मुहल्ला नहीं है, जहां दो-चार मरीज नहीं हों। जल्द कोई भी व्यक्ति अस्पताल की ओर रुख नहीं करना चाह रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को उठानी पड़ रही है। जिन्हें समय समय पर रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। रेडक्रॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता नहीं है और थेलिसिमिक बच्चे के स्वजन परेशान होकर ह्यूमैनिटी परिवार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इधर, अपनी शादी की सालगिरह पर रक्तवीर अमरजीत कुमार सिंह ने थैलीसीमिया पीड़ित एक बच्ची के लिए रक्तदान किया। रक्तवीर मोनू गोयल ने भी थैलीसीमिया पीड़ित जिया सिंह के लिए रक्तदान किया। इन दोनों रक्तवीरों द्वारा किए गए रक्तदान से दोनों बच्चियों को फिर से जिदगी मिली है। कोट


अगर समय पर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त नहीं मिले, तो उनकी जान जा सकती है। इसलिए हमलोगों का प्रथम उद्देश्य है कि इन्हें हर हाल में खून मुहैया हो। हमारे रक्तवीर इसके लिए हर हमेशा तैयार रहते हैं।
मनजीत सिंह 'मन्नू,' संस्थापक, ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार