मनमाना किराया वसूल रहे एंबुलेंस चालक

जहानाबाद : लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से लोगों की परेशानी बढती जा रही है। आपदा की इस घड़ी में निजी एंबुलेंस चालकों ने किराया भी बढ़ा दिया है। कोरोना काल में एंबुलेंस चालकों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए मरीजों के परिजनों से मोटी रकम वसूलना आरंभ कर दिया है। हालात यह है की आम दिनों के तुलना में दोगुने से भी अधिक किराया इस समय मांगा जा रहा है। यहां हमेशा ही सदर अस्पताल के समीप कई एंबुलेंस खड़े रहते हैं। लेकिन जब मरीज को ले जाने की बारी आती है तो चालक अपने मनमाने तरीके से किराए की मांग करते हैं। जहानाबाद से पटना का किराया हुआ तीन गुना अधिक

क्रेन ने तीन नाबालिगोंको रौंदा, दो चचेरे भाइयों की मौत यह भी पढ़ें
आम दिनों में जहानाबाद से पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक 1000 से 1200 लेते हैं। लेकिन इधर संक्रमण काल में तीन हजार से कम पर किसी एंबुलेंस चालक पटना जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को ले जाने के लिए तो और भी किराया मांगा जाता है। एंबुलेंस चालक अपनी मर्जी से किराया बढाने में लगे हैं। मजबूरी में लोगों को मोटी रकम भरण भी करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल में फिलहाल सही हालात में चार एंबुलेंस उपलब्ध है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस मरीजों की संख्या की तुलना में नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में लोग निजी एंबुलेंस पर ही निर्भर रहने को मजबूर हो रहे हैं। निजी एंबुलेंस कर्मियों की मनमानी से आए दिन आम आवाम के परेशानी बढ़ती रहती है। हालांकि यहां निजी एंबुलेंस को की कोई कमी नहीं है। लेकिन उन लोगों के मनमानी के कारण लोगों की परेशानी कोरोना काल में बढ़ती जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार