पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को एम्स में शिफ्ट करने की प्रक्रिया

पेज तीन के लिए

बीमार
कोरोना संक्रमण का दिल्ली में चल रहा इलाज
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं मो. शहाबुद्दीन
फोटो संख्या-11
सीवान। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की हालत में पहले से सुधार है। उनका दिल्ली के पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। पूर्व सांसद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच सोमवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ने की चर्चा सीवान की फिजाओं में तैरने लगी हालांकि मंगलवार को पूरे दिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की चर्चा होती रही। इस संबंध में उनके वकील सह राजद नेता मो. मोबिन ने बताया कि सोमवार की शाम उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी थी। हालांकि अब पहले से बेहतर हैं। उनका ऑक्सीजन लेवल 96 है। उन्हें अभी भी ऑक्सीजन दिया जा रहा है। इस बीच पूर्व सांसद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही हैं। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर व संतोषजनक है। वहीं पूर्व सांसद की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद समर्थकों व प्रशंसकों में निराशा थी। सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना में लगे हुए हैं। जो जहां है वहीं से अपने स्तर से जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। लगभग 15 वर्ष से जेल में रहने के बावजूद आज भी शहाबुद्दीन अपने समर्थकों में काफी लोकप्रिय हैं।

अन्य समाचार