कंटेनमेंट जोन के प्रति लोग लापरवाह, साइकिल के साथ आवाजाही जारी

छपरा। निज संवाददाता

शहर में कोरोना वायरस के विकराल रूप लेने से प्रशासन सख्त कदम उठाने को मजबूर है। शहर के कई इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस जोन में लोगों के प्रवेश एवं निकास पर पूरी तरह पाबंदी रहती है। लेकिन इस आदेश का लोग धता बता रहे हैं। शहर में साहेबगंज, मौना चौक, गुदरी बाजार, मेन रोड समेत दर्जन भर से ज्यादा इलाके सील किए गए हैं। वहां बांस बल्ला लगाकर आवागमन रोका गया है। लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं है। उन्हें महामारी का डर भी नहीं है। वह अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य को दांव पर लगा रहे हैं। इन क्षेत्र में लोगों का आना-जाना जारी है। बांस बल्ले के नीचे से झुककर लोग निकल रहे हैं और यहां तक कि अपनी साइकिल को भी उठा कर उसके नीचे से निकाल रहे हैं। यह गुदरी मेन रोड कंटेनमेंट जोन का हाल है। वहां एक भी पुलिस या प्रशासन के लोग नहीं रहने से यह सब हो रहा है। दिन में एक दो बार पुलिस से गाड़ी जाती है तो लोग हट जा रहे हैं, जैसे ही पुलिस की गाड़ी जाती है फिर वही खेला शुरू हो जा रहा है। इस एरिया में कोई दुकान खुल रही हैं और वहां से सामानों की सप्लाई भी हो रही है। इस इलाके में पश्चिमी छपरा का सबसे बड़ा सब्जी एवं अनाज मंडी है। नगर निगम द्वारा लाउडस्पीकर से यह निर्देश दे रही है कि लोग कंटेनमेंट एरिया में न जाएं। शहर की इन इन इलाकों में इतने लोग संक्रमित हो गए हैं फिर भी लोगों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा। अगर इस पर सख्ती नहीं लगा तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं।

अन्य समाचार