कोविन प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु एप से शुरू हुआ पंजीकरण

कोरोना का टीकाकरण कराने से पहले कोविड-19 जांच कराना ज़रूरी

ज़िले में अभी तक तीन लाख लोगों का कराया जा चुका है टीकाकरण
हमारे संवाददाता
छपरा । वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच आगामी 1 मई से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से आवश्यक तैयारियों में जुट गया है। इस चरण में 18 वर्ष से ऊपर के सभी महिला व पुरुषों को कोरोना का टीकाकरण कराया जायेगा। ऐसे लोगों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभियान शुरू होने के साथ ही इस आयु वर्ग के दायरे वाले बीमार एवं सामान्य तरह के सभी लोगों को पिछले चरण की तरह ही इस बार भी पंजीकरण कराने के बाद टीका देने का कार्य शुरू हो जाएगा। मालूम हो कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था। अब आगामी 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक लेने से पहले सभी को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है। इसके लिए आरोग्य सेतु एवं कोविन एप के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोविन साइट के लिए कोई एप नहीं है और पंजीकरण केवल वेबसाइट के द्वारा ही किया जा सकता है। उसके लिए कोविन प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु एप पर कल से ही पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। इसके लिए युवा वर्ग खुद ही अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से कोविन ओ डब्ल्यू एन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
टीकाकरण के पहले डोज़ के लिए अनिवार्य रूप से कराना पड़ेगा पंजीकरण
सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने बताया आगामी 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुरू होने से पहले अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद ही कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पंजीकरण के समय आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अपने पास अनिवार्य रूप से रखना पड़ेगा तभी उसका पंजीकरण किया जाएगा। वहीं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसके लिए ज़िला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफ़रल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

अन्य समाचार