कोरोना की दूसरी लहर: 27 दिनों में संक्रमित हुए 25 सौ मरीजों में 881 हुए चंगा

गोपालगंज।जिले में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। प्रतिदिन जिले में काफी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। आलम यह है कि जिले में औसतन दो सौ के करीब मिल रहे हैं। पिछले छह महीनों में मिले कुल मरीजों से अधिक संक्रमित अकेले अप्रैल महीने में ही मिल चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गोपालगंज जिले में अक्टूबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक कुल 1659 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। अप्रैल महीने के 27 दिनों में ही जिले में कुल 2500 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले छह महीनों के कुल आंकड़े से 800 से भी अधिक है। जबकि, इस महीने में कुल 881 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। एक ही महीने में इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे सहित जिलेवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य स्तर से जारी जिलास्तरीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक कुल 8348 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 6735 रिकवर कर चुके हैं और 18 की मौत हो चुकी है। जबकि, वर्तमान में 1595 एक्टिव केस हैं।

------------------
पिछले 24 घंटे में 47 संक्रमित हुए रिकवर
जिले में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच थोड़ी राहत की बात है। पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस खबर से प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारी जारी रिपोर्ट के अनुसार इस अप्रैल महीने में कुल 2493 मरीज पाए गए हैं। जबकि, इस महीने में कुल 881 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीने में मिले मरीजों में करीब 32 प्रतिशत स्वस्थ हो चुके हैं। यहां बता दें कि जिले के संक्रमित मरीजों का इलाज लगातार जारी है। कम सिम्टम्स वाले मरीज होम आइसोलेशन पर रहकर इलाज करा रहे हैं। जबकि, अधिक सिम्टम्स वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में सरकारी आइसोलेशन सेंटरों व कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। जिले के हथुआ, थावे व सिधवलिया आदि जगहों पर सरकारी आइसोलेशन सेंटर संचालित हैं।
--------------------

अन्य समाचार