ऑक्सीजन लेवल 85 से कम होगा तो लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन: डीएम

गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 रिस्पांस कमेटी के पदाधिकारियों व जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सदर अस्पताल व अंबेडकर भवन में ट्रूनेट जांच करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया। इसके साथ ही बताया गया कि जो रोगी कोरोना संक्रमित होंगे उन्हें हथुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। साथ ही सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया गया। ट्रामा सेंटर पर आए मरीजों में से जिन्हें कोविड का लक्षण होगा उनकी जांच कराई जाएगी और संक्रमित पाए जाने पर डेडीकेटेड वार्ड में रखा जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक व जिला स्वास्थ्य समिति सहित अन्य सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे आपूर्ति किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर पर स्थाई मारकर से केंद्र का नाम और सिलेंडर संख्या अंकित करवाएं ताकि उसकी पहचान रहे। इसके साथ ही सभी वार्डों में एक बोर्ड लगाया जाए। जिस पर मरीज का नाम, ऑक्सीजन लगाने की तिथि और चालू करने का समय व ऑक्सीजन सिलेंडर का संख्या अंकित हो। बैठक में बताया गया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन उन्हीं मरीजों को दिया जाएगा। जिनका ऑक्सीजन लेवल पचासी से कम है। इसके लिए इलाज कर रहे डॉक्टर संबंधित मरीज के पुर्जा पर लिखेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों को सुबह 9 बजे, दोपहर के एक बजे और रात 7 बजे दवाई देने का समय तय किया गया है। मरीजों को दवा देने के लिए एएनएम काम करेंगी। कोविड मरीजों को नाश्ता, खाना व पानी का जार उपरोक्त समय के अनुसार उनके वार्ड में निर्धारित टेबल पर दिया जाएगा।

------------------------------
सदर अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण
बुधवार की शाम डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने सदर अस्पताल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड के साथ महिला वार्ड समेत अन्य वार्डों के सामन बेरिकेडिंग करने आदेश जारी किया।

अन्य समाचार