रघुनाथपुर में दो कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप

सत्रहवें दिन कोरोना के 39 नए मरीज पाए गए

20 फीसदी लोग अभी भी बरत रहे लापरवाही
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
रघुनाथपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बावजूद अभी भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के जांच में 39 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव पायी गयी है। 20 लोगों का सैंपल आरएमआरआई को जांच के लिए भेजा गया है। रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक एम. आलम ने बताया कि बुधवार को कुल 122 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इधर रघुनाथपुर प्रखंड के दो मरीजों की कोरोना से मौत होने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। दोनों की मौत महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में हुई है। बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर बाजार निवासी व कपड़ा के दुकानदार जगदीश प्रसाद को पिछले एक सप्ताह से बुखार था। बीमारी बढ़ने के बाद परिजन उन्हें महाराजगंज ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जगदीश प्रसाद को दो बेटी और एक बेटा है। तीनों संतान अभी अविवाहित हैं। जगदीश प्रसाद की मौत के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं। आमदनी का जरिया सिर्फ दुकान और कमाने वाले एक मात्र जगदीश प्रसाद ही थे। वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के ही एक और मरीज बसावन राम की मौत भी कोरोना से हो गयी है। लेकिन, उनके गांव और परिवार के लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल पा रहा है। इधर संठी गांव के एक दुकानदार की मौत भी दम फूलने से हुई है। मृतक का आंदर बाजार में दुकान है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इनकी भी मौत कोरोना से ही हुई होगी। संठी गांव में तीन दिन पहले एक महिला की मौत कोरोना से हुई थी।

अन्य समाचार