मुंगेर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जमालपुर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

मुंगेर । मुंगेर जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला भी जारी है। इधर, जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा मुंगेर के सचिव राजकुमार खेमका, राजेश इंपोरियम के मालिक हेमंत साव, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्ल, गोपाल प्रसाद वर्मा, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह आदि के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं, विधायक ने शहर के तमाम लोगों से धैर्य बनाए रखते हुए प्रशासनिक गाइडलाइन को पालन करने की अपील की है। विधायक ने कहा कि जानकारी मिली है केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने जा रही है द्य चिता का विषय यह है हर बार की तरह हमारे जिले मुंगेर को इस सूची से बाहर ही रखा गया है। विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने विभिन्न उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र प्रेषित किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम मुंगेर एवं स्वास्थ्य मंत्रालय को अग्रसारित कर दिया है।विधायक ने कहा कि इतना पर्याप्त नहीं है। इस विकट परिस्थिति में मुंगेर जिले के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। हर हाल में ऑक्सीजन संयंत्र जिले को मिलना ही चाहिए। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक लाख की क्षति


संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): गंगटा थाना क्षेत्र के घुघलाडीह गांव में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग जाने के कारण लगभग एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक घुघलाडीह गांव निवासी से डोमनी देवी अपने स्वजनों के साथ घर में सोई हुई थी। अचानक शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आसपास लोगों के सहयोग से डोमनी देवी और उनकी एक बेटी को घर से किसी प्रकार बाहर निकाल कर आग बुझाया गया। इस घटना में दस हजार रुपये नगद, राशन कार्ड, अनाज, बर्तन, कपड़ा समेत कई आवश्यक वस्तुएं जलकर राख हो गई। पीड़ित डोमनी देवी ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है। इधर इस संबंध में सीओ हलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव सहायता दी जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार