नीलगाय से टकरा घायल हुए राजमिस्त्री की मौत

पेज तीन के लिए

मातम
गंभीर स्थिति देख गोरखपुर रेफर कर दिया गया था
रिश्तेदार के यहां इंतकाल में बाइक से गए हुए तीनों
हसनपुरा/सिसवन। एक संवाददाता
नीलगाय से टकरा बुरी तरह से घायल हुए अरंडा निवासी 52 वर्षीय जमालुद्दीन अंसारी की गोरखपुर ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। इसकी खबर जैसे ही परिजनों को मिली घर में हाहाकार मच गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को वह अपने पुत्र व पत्नी के साथ चांदपुर गांव में रिश्तेदार के यहां इंतकाल में बाइक से गए हुए थे। वहां से घर लौटते समय सीवान-सिसवन मुख्य सड़क के सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप दस बजे रात को अचानक सामने में नीलगाय आकर टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार तीनों गिर पड़े और बेहोश पड़े रहे। इसकी सूचना पाकर पहुंचे परिजनों के सहयोग से सभी को सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां स्थिति देख सीवान रेफर कर दिया गया। मंगलवार की दोपहर जमालुद्दीन अंसारी की गंभीर स्थिति देख गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जब गोरखपुर परिजन ले ही जा रहे थे कि तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी। बुधवार को मृतक के शव को बगल के कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के साथ सपुर्दे खाक किया गया। वहीं पुत्र चांद को मामूली चोट आई थी वह ठीक है। जबकि पत्नी अजरा खातून की हाथ की कलाई टूट गयी है और काफी घायल है। उनका इलाज चल रहा है।
राजमिस्त्री का करते थे कार्य
मृतक जमालुद्दीन अंसारी एक सभ्य व अच्छे विचार के राजमिस्त्री थे। वे सभी से मिलकर रहते थे। वे मिलाद शरीफ में नात भी पढ़ा करते थे। उनके साथ इस तरह के हादसे से घर व पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उनकी एक पुत्री व पांच पुत्र हैं। जिसमें दो पुत्र की अभी शादी नहीं हुई है। उनपर ही पूरा परिवार आश्रित था।

अन्य समाचार