कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद बरत रहा सतर्कता

डीएम व डीडीसी आवास समेत अन्य मोहल्ले किए गए सैनिटाइज

नगर परिषद कर्मियों समेत अन्य के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पूरे शहरी क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। मुख्य मार्ग के साथ ही गली-मोहल्ले भी सैनिटाइज किए जा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र की गलियों व मार्गों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही नालियों व गलियों की साफ-सफाई की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को डीएम व डीडीसी आवास के अलावा कई अन्य मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया। वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मी समेत सभी कर्मियों के बीच सैनिटाइजर व मास्क का वितरण नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे के बीच कार्यालय से लेकर फिल्ड तक सफाई कर्मी समेत अन्य कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन कर रहे हैं। मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग से सभी लोग अपना बचाव संक्रमण से कर सकेंगे। ईओ ने कहा कि सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करते रहें। मौके पर नगर परिषद के पृथ्वीराज सिंह, राहुल सिंह, रंजीत कुमार व अक्षत रौशन मौजूद थे।

अन्य समाचार