भाई-बहन की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

पेज पांच के लिए

दुखद
सड़क हादसे में हुई मौत मामले की एफआईआर दर्ज
पोस्टमॉर्टम के बाद शव पहुंचते दौड़ी शोक की लहर
बसंतपुर। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के सरेयां श्रीकांत गांव में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मृत भाई-बहन का शव पोस्टमॉर्टम के बाद घर पहुंचते ही हर तरफ मातम पसर गया। दोनों की अचानक हुई मौत से गांव के लोग भी आहत नजर आए। परिवार के लोगों को दिलासा देने वालों का तांता लगा रहा। परिवार के लोगों का कहना था कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया था कि ऊपर वाले ने ऐसा सितम ढा दिया। देर शाम दोनों के शव को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। यहां बता दें कि मंगलवार को सीवान-शीतलपुर स्टेट हाईवे-73 पर तेज गति की अनियंत्रित पिकअप ने सामने से आ रही स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी थी। घटना में स्कूटी सवार चचेरे भाई-बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया। घटना में मृतका रेशमा खातून के पिता मो.असमुद्दीन के बयान पर दर्ज मामले में पटना जिले के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले पिकअप वैन के चालक को आरोपित किया गया है। चालक पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए बेटी व भतीजे को रौंदने का आरोप लगाया गया है।

अन्य समाचार