स्कॉर्पियो से 81 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक व कारोबारी गिरफ्तार

पूर्णिया। कसबा पुलिस शराब शराब तस्कारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार की देर रात गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक पुल के समीप एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से 81 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफल रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक व एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए स्कॉर्पियो चालक की पहचान अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमाय गांव निवासी मो. इश्तियाक के रूप में हुई है। वहीं शराब कारोबारी की पहचान अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।


जानकारी देते हुए कसबा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बुद्धदेव उरांव ने बताया कि मंगलवार की देर रात कसबा थाना के गश्ती दल द्वारा तारा नगर गांव के समीप तेज गति से गुजर रहे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो के चालक को रुकने का इशारा दिया। लेकिन पुलिस को देखते ही चालक स्कॉर्पियो को लेकर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करते हुए कॉलेज चौक पुल के समीप उसे पकड़ लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक मो इश्तियाक तथा स्कॉर्पियो पर सवार एक शराब कारोबारी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो की डिक्की में रखे 375 एमएल विदेशी शराब की कुल नौ पेटी यानी 81 लीटर शराब बरामद की। काली मंदिर में नये भवन के लिए हुआ भूमिपूजन पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र के महेंद्रपुर धाम में स्थित काली मंदिर का नए भवन के लिए विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह काली मंदिर विशालकाय पीपल के पेड़ के नीचे एक छोटा से मंदिर में स्थापित है। मंदिर में जगह कम होने की वजह से पूजा अर्चना करने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए स्थानीय गौतम सिंह ने नया और भव्य मंदिर बनाने का जिम्मा उठाया है। इसको लेकर मंदिर के नये भवन का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं गौतम सिंह ने बताया कि माता का मंदिर बहुत छोटा है, इसलिए इसका भव्य निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। आने वाली दीपावली तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि इस भव्य मंदिर के निर्माण में स्थानीय युवा भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार