मां को मुखाग्नि देने के बाद बेटे ने तोड़ा दम

मुंगेर । वैश्विक महामारी कोरोना ने एक गरीब परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। 36 घंटे के अंदर मां बेटे का अर्थी देख जहां घर परिवार में मातम पसर गया है। वहीं, आसपास के लोग भी सदमें में हैं। ताजा उदाहरण फरीदपुर ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 निवासी पिकी देवी के घर का है। पिकी देवी ने बताया कि मेरी सांस राधा देवी के निधन के बाद पति एवं परिवार समाज के लोग दाह संस्कार कर जैसे ही घर पहुंचे ही थे कि पति सतीश साह की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद मेरे पति ने घर में ही दम तोड़ दिया। पति के दम तोड़ने के बाद हर किसी से मदद की गुहार लगाई। फरीदपुर ओपी पहुंच कर पुलिस कर्मियों से भी गुहार लगाई। पुलिस ने डांट डपट कर यह कहते हुए भगा दिया कि पुलिस का काम शव उठाना नहीं है। इधर मां बेटे के 36 घंटा के अंदर मौत होने की खबर जैसे ही फैली, फरीदपुर बस्ती के लोगों में खौफ व्याप्त हो गया। डर के कारण गरीब सतीश साह के शव को कंधा देने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था। प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही इस दिशा में नहीं होने के बाद आखिरकार समाज के कुछ युवकों ने मिलकर गरीब के शव को डरते डरते कंधा दिया और शव का अंतिम संस्कार संपन्न कराया। इधर जमालपुर में बढ़ते संक्रमण के कारण बुधवार को कुल छह लोगों की मौत हो गई। नगर निगम प्रशासन ने प्रत्येक वार्ड में छिड़काव के लिए उपलब्ध करवाया ब्लीचिग और चूना

मुंगेर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जमालपुर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा यह भी पढ़ें
मुंगेर : शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम प्रशासन जहां प्रत्येक वार्ड में बड़े मशीन से प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। वहीं छोटे छोटे गली में सैनिटाइज कराने के लिए प्रत्येक वार्ड सदस्य को छोटा मशीन उपलब्ध करवाई गई है। वहीं, नगर आयुक्त श्री कांत शास्त्री ने बताया कि बुधवार को निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड में प्रत्येक सप्ताह 25 किलोग्राम ब्लीचिग , 75 किलो चुना तथा 1.0 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी वार्ड पार्षद से अनुरोध किया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार या गुरुवार को जमादार के माध्यम से सामग्री प्राप्त करा लें तथा आवश्यकता अनुसार वार्ड में छिड़काव कराएं। वहीं, सभी वार्ड के सभी गलियों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कर लें।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार