बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिग, दर्जनों लोगों का काटा गया चालान

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): बुधवार को नरपतगंज बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मास्क को लेकर नरपतगंज बाजार में अभियान चलाया गया जहां पर बिना मास्क के सड़क पर चल रहे लोगों को जागरूक किया गया। वहीं बिना मास्क सड़क पर चल रहे दर्जनों की संख्या में लोगों से जुर्माने की राशि वसूल की गई। हालांकि इस तरह के अभियान से बिना मास्क सड़क पर चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया मालूम हो कि लगातार प्रखंड क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क पहन घर से बाहर निकलने के लिए पदाधिकारियों के द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है इतना ही नहीं मेकिग कर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद भी नरपतगंज बाजार में लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। जानकारी देते हुए नरपतगंज बीडीओ ने बताया कि नरपतगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है जबकि नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों से सख्ती के साथ कार्रवाई किया जा रहा है। ---------दिल्ली से आए युवक की मौत, जांच शुरू ---------------------------------संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकई वार्ड नंबर सात के बघ्घू चौधरी, उम्र करीब 40 वर्ष, की मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व वह दिल्ली से बीमार होकर घर आया था। उनमें कोरोना पॉजिटिव के सारे लक्षण मौजूद थे। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं वे कोविड का शिकार तो नहीं हो गया। वहीं गांव के चंद्रकिशोर गुप्ता ने बताया कि एक दो और कोविड पॉजिटिव उस वार्ड में है जो स्वास्थ विभाग के गाइडलाइन को नहीं मानता है जिससे लोग सहमे हुए हैं। जोकीहाट रेफरल प्रभारी डॉ. शैलेंद्र यादव ने बताया कि कोविड पाजिटिव से मौत की कोई सूचना नहीं है। फिर भी वे अपने स्तर से छानबीन कर रहे हैं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार