आरोपितों ने सिद्धार्थ के साथ जघन्य अपराध किया

जीरादेई। प्रखण्ड क्षेत्र के रेपुरा गांव में सिद्धार्थ के परिजनों से बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शिष्टमंडल मिला है। महासभा के अध्यक्ष डॉ जीतेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपितों ने सिद्धार्थ के साथ जघन्य अपराध किया है। श्रीसाईं हॉस्पिटल सीवान के निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह ने सिद्धार्थ के परिजनों को आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है। महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि न्यायालय व पुलिस प्रशासन पर पूरा विश्वास है जो न्याय करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महासभा के जिला महासचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को आवेदन देकर स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की जाएगी। महासभा के संयोजक अमित कुमार सिंह, बुलेट सिंह, संजय सिंह, प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह, सोनू कुमार थे।

अन्य समाचार