बसंतपुर में 189 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का केस

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 189 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार इन दिनों कोरोना पॉजिटिव केस में काफी इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर अब प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से गंभीर दिखाई दे रहा है। इसके मद्देनजर बुधवार को बसंतपुर पीएचसी हेल्थ मैनेजर रतीश झा ने बताया कि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 189 हो गई है, जिसको लेकर होम आइसोलेशन में कुल 187 मरीजों की देखरेख की जा रही है। इसके अलावा दो को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में 48 कटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल तीन मेडिकल टीम बनाई गई है। जिसमें कुल 172 लोग काम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है वैश्विक महामारी से लोगों को बचने की आवश्यकता है। लोग समय पर हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का उपयोग करते रहें। अनावश्यक इधर-उधर न घूमें और साफ-सफाई पर विशेष ख्याल रखें। -----------दुकानदार ले रहे मनमानी कीमत ------------------------------------------------संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): कोरोना संक्रमण को लेकर बाजार की विभिन्न दुकानों के खुलने एवं बंद होने की तिथि एवं समय का निर्धारण प्रशासन की ओर से किया गया है। स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है, किंतु नगर सहित क्षेत्र के अन्य बाजार के कुछेक दुकानदारों द्वारा इस आपदा के समय में मनमाने तरीके से ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत की वसूली की जा रही है। इसे नियंत्रण करने में स्थानीय प्रशासन विफल है। आपदा के इस समय को बाजार के दुकानदारों द्वारा अर्थ लाभ के अवसर में बदलने की प्रवृत्ति से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों का यह प्रवृत्ति मानवीय मूल्यों का हनन है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन करवा रहा माइकिग यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार