नेपाल पुलिस ने भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ एक को किया गिरफ्तार

संसू, जोगबनी (अररिया): नेपाल सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बुधवार को जोगबनी के टिकुलिया से सटे नेपाल के दरैया से एक लाख आठ हजार दो सौ दस रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नरपतगंज अंतर्गत भरहरहाट निवासी रूपेश ठाकुर है। इसके पास से पुलिस ने जांच के क्रम में पांच सौ के 77 पीस भारतीय मुद्रा तथा शेष नेपाली मुद्रा बरामद किया गया है।पुलिस ने एक मोटर साइकिल भी जब्त किया है। भारत नेपाल की खुली सीमा से अवैध कार्य मे संलग्न व्यक्ति लाख पाबंदी के बाद भी अवैध कार्य को संचालित करने के लिए जुगत लगाते रहते है। जिस क्रम में बुधवार को जोगबनी के टिकुलिया से सटे नेपाल भाग दरहिया बस्ती से नेपाल सशत्र पुलिस बल बोर्डर आउट पोस्ट के इंस्पेक्टर दिल बहादुर पंत के नेतृत्व में रही पुलिस की टीम ने एक लाख आठ हजार दो सौ दस रुपये के साथ अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत भरहर हाट निवासी 22 वर्षीय रूपेश ठाकुर को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर दिल बहादुर पंत से मिली जानकारी के अनुसार सीमा सील होने व खुली सीमा से भी नेपाल में प्रवेश के रोक के बावजूद भारतीय नंबर के मोटरसाइकिल संख्या बीआर-38/3410 पर सवार रूपेश ठाकुर को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो इसके साथ से भारतीय रुपये 500 के 77 नोट,नेपालि रुपये1000 के 77 नोट,500 के 40 नोट,100 के 6 नोट व 10 के एक नोट बरामद किया गया है । नोट के साथ गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई के लिए रानी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिग, दर्जनों लोगों का काटा गया चालान यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार