एक मई से होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन पर हुई चर्चा

संसू सिकटी (अररिया): आगामी एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का फ्री वैक्सीन लगाया जाना है। इसी को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ कई अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, बीआरपी विनोद कुमार मंडल, सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्र, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर विजेंद्र पंडित, बीसीएम संदीप कुमार, बीएसओ राज कुमार महतो, बीपीआरओ कृष्णदेव सिंह, केयर के पुरुषोत्तम कुमार, पीरामल के संजय झा सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक में तीव्र व सुचारू रूप से वेक्सीनेसन कार्य ़को संपादित करने के लिए चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि वैक्सीनेसन कार्य में किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक पंचायत में आठ सेंटर बनाए जाने की स्वीकृति दी गई। सप्ताह के चार दिन सोम, मंगल गुरु और शनिवार को वेक्सीनेसन कार्य को संपादित किया जाना है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने प्रत्येक केंद्र पर एएनएम के साथ आशा फेसिलेटर के रहने की बात कही। सीओ ने इसके लिए जागरूकता अभियान को तेज गति से चलाने पर बल दिया। पीएचसी, एपीएचसी सहित 112 केंद्र बनाए गए हैं। बीडीओ ने कहा कि सुबह दस से शाम पांच बजे तक लगाए जाने वाले टीके के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। बीसीएम संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे में युवाओं को अपने मोबाइल या किसी दुकान पर जाकर पहले आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद किसी सेंटर पर जाकर टीका लगवाना पड़ेगा। वहीं 45 साल के ऊपर के व्यक्तियों को दोनों सुविधाएं दी गई। वे चाहे तो ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवाएं या आफ लाइन ही रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं। उनको कोई दिक्कत नहीं होगी।

बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिग, दर्जनों लोगों का काटा गया चालान यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार