विवेक हत्या मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

-पुलिस ने तत्परता के साथ त्वरित कार्रवाई करते दोनों आरोपी को हिरासत ले की पूछताछ

संसू, जोगबनी (अररिया): विवेक हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में अररिया भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या मामले में दो आरोपी सुदर्शन यादव जो दरभंगा का निवासी है। वर्तमान में वह अपनी बहन के यहां जोगबनी में ही रह रहा था। वहीं, दूसरा सूरज तिवारी जो की जोगबनी पासवान टोला का निवासी है। मृतक के माता लीला देवी द्वारा आरोपित बनाए जाने पर दोनों आरोपी को हिरासत में लिया। साथ ही पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ कर न्यायिक अभिरक्षा में अररिया भेज दिया गया है । सनद रहे कि बीते मंगलवार की सुबह खजुरबारी स्थित एक पोखर के समीप उक्त युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान लीला देवी व राम नारायण यादव का बेटा विवेक स्वास्तिक नगर के रूप में हुई थी। मृत युवक की मां ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण रुपये की लेनदेन से जुड़ी है। मृतक ने आरोपित से 90 हजार नेपाली तथा 45 हजार भारतीय रुपया कर्ज लिया था, जिसे मृतक आरोपी को नहीं लौटा रहा था। पूर्व में भी रुपये के लेनदेन को लेकर पंचायत होने की बात भी सामने आ रही है। हत्या का कारण पैसा का लेनदेन प्रतीत हो रहा है। उक्त संबंध मे थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि हत्या में प्रयोग होने वाले रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है। साथ मोबाइल का सीडीआर का भी ऐनालाइसिस किया गया, जिससे आरोपित की इस घटना मे संलिप्तता पाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि नामजद एक और आरोपित की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिग, दर्जनों लोगों का काटा गया चालान यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार