मजदूरी के रुपये मांगने के लिए हुई थी युवक की हत्या

मजदूरी के रुपये मांगने के लिए हुई थी युवक की हत्या

मिर्जापुर हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज
गांव के ही एक व्यक्ति पर हुआ केस दर्ज
हिन्दुस्तान फॉलोअप
मढ़ौरा। एक संवाददाता
स्थानीय मिर्जापुर तालपुरैना हत्याकांड में मृतक के बुजुर्ग पिता के बयान पर मढ़ौरा थेन में केस दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त हत्या मजदूरी का रुपया मांगने के लिए की गई है। इधर हत्या का आरोपी उदय सिंह घर छोड़ फरार है और इस मामले में मढ़ौरा पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। मृतक के पिता जनार्दन महतो का कहना है कि उनका करीब 25 वर्षीय पुत्र अशोक महतो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इधर हाल ही में तालपुरैना निवासी उदय सिंह के यहां चार दिन बेढ़ी और खोप बनाने का काम किया था। इसके एवज में कथित रूप से उसे मजदूरी के तौर पर उदय सिंह ने कुछ रुपये दिए थे और कुछ बाकी रख लिए थे। इस बात को लेकर मजदूर अशोक बार-बार उदय से बकाये रुपये की मांग किया करता था जिससे नाराज उदय हत्या के तीन चार दिन पहले अशोक के घर जाकर धमकाए भी थे। मृतक अशोक के पिता जनार्दन महतो का कहना है कि उनके मजदूर पुत्र को काम करने के ताड़ी पीने की आदत थी और घटना के दिन भी वह शाम में घर के पास वाले तड़बना में हरेंद्र मांझी के पास ताड़ी पीने गया था जहां पहले मौजूद उदय सिंह से मजदूरी का बकाये रुपये को लेकर कहासुनी हो गई और इसी दौरान उदय सिंह क्रोध में आकर अशोक मांझी के सीना में अपने पिस्टल से सटाकर गोली मार दी जिससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद सारी बात ताड़ी बेचने वाले हरेन्द्र मांझी व अन्य लोगों ने गांव में आकर ग्रामीणों से बताई। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहंुच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा।

अन्य समाचार