खाद कंपनी ने दी गलत दवा, जल गया खेत में लगा गरमा धान

पूर्णिया। भोगाकरियात पंचायत अंतर्गत जियागाछी गांव में एक किसान के खेत में नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी द्वारा गलत खाद व दवा देने के कारण उसके खेत में लगी गरमा धान जल गयी है। किसान मु. अमीर ने जब कंपनी के प्रबंधक को इसकी शिकायत की तो उसने सर्वे के लिए अपने सहायक को भेजा। उसने खेत की धान बर्बाद होने की पुष्टि भी की लेकिन अभी तक उसे मुआवजा नहीं दिया गया है। इसको लेकर किसान मो अमीर ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह अपने डेढ़ बीघे खेत मे गरमा धान की खेती की है। एक माह पूर्व नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी के सलाहकार नन्द किशोर साह उनके घर पर आकर कहा कि उसके कंपनी का बज्रा नामक खाद का प्रयोग अपने खेत मे करें जिससे उत्पाद में वृद्धि होगी। खेत में खाद डालने के 15 दिन बाद फसल बर्बाद होना शुरू हो गया। जब उसे फोन पर सूचना दिये तो कंपनी का दूसरे सलाहकार सुमन झा आए और उन्होंने खेत में कॉपर आक्सिक्लोराइड नामक दवा छिड़काव करने की बात कही। जब उक्त दवा का छिड़काव किया तो पांच दिन के बाद खेत में लगी धान फसल पूरी तरह जल गयी। उन्होंने जब उक्त बातों की जानकारी पुन: कंपनी के सलाहकारों को दिया तो वे लोग फसल देखने पहुंचे तथा फसल पूरी तरह बर्बाद होने की पुष्टि की। जब उनसे मुआवजे की मांग की तो वे अपनी बाइक छोड़कर यह कह कर चला गया कि कंपनी के अन्य व्यक्ति के साथ आकर समस्या का समाधान कर बाइक ले जाएंगे। लेकिन वे लोग अब तक नहीं पहुंचे हैं। वहीं किसान मो अमिर ने बताया कि नदी किनारे खेत होने के कारण सिर्फ गरमा धान की खेती कर पाते हैं। वह भी पूरी तरह बर्बाद हो गयी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार