मांझा में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 74

मांझागढ़ । प्रखण्ड अंतर्गत कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। बुधवार को भी कोविड के सात नए मरीज मिले थे। हालांकि सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। उनमें से अधिकतर मरीज होम आईशोलेशन में रह रहे हैं। जबकि कुछ मरीजों को कोविड सेंटर झंझवा में भेजा गया है। पुरैना पंचायत का पुरैना गांव, पथरा, झझवा व कोइनी, श्रीरामपुर, कोल्हुआ, सहलादपुर, पैठानपट्टी, मधुसरेया, मिश्रवलिया, छितौली, लंगटुहाता, गौसियां, वृतिटोला आदि गांवों में ये मरीज मिले हैं। बुधवार को ही करीब सौ लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जिसमें मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अब भी सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित लोग कोविड की जांच कराने से घबरा रहे हैं। निजी मेडिकल दुकानों पर सुबह से शाम तक बीमार लोगों की लंबी लाइन लग रही है।

----------------------------

अन्य समाचार