जोगबनी- कटिहार रेलखंड पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण

संसू, फारबिसगंज (अररिया): जोगबनी -कटिहार रेल खंड पर गुरुवार से परिचालित होने वाली 6 जोड़ी डेमु स्पेशल पैसेंजर ट्रेनो में से तीन जोड़ी ट्रेनों को अगली सूचना तक रद कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक परिचालन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस रेलखंड पर जोगबनी से कटिहार के लिए 07546 ,07554 तथा 07560 तथा कटिहार से जोगबनी के लिए 07553 ,07555 तथा 07559 के रूप में कुल 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं कोलकाता से जोगबनी के लिए परिचालित हो रही 03159 ,03160 त्रिसाप्ताहिक चितपुर यथावत एक्सप्रेस चलती रहेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए इस संदर्भ में जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य बछराज राखेचा तथा इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने कहा की संभवत बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण तथा इन स्पेशल ट्रेनों की कम उपयोगिता के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है। वही वर्तमान में चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों में कटिहार से खुलने वाली 07557 प्रात: 5:55, 07545 अपराहन 2:53 तथा 07561 रात्रि 8:35 पर फारबिसगंज पहुंचेगी तथा जोगबनी से कटिहार के लिए 07556 प्रात: 7:16, 07545 सायंकाल 4:46 तथा 07562 अहले सुबह 5:00 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। इस संदर्भ में राखेचा एवं सरावगी का कहना है इन 3 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी असुविधाजनक है। कटिहार तथा जोगबनी से प्रात: 6:00 बजे अपराहन 12:00 बजे तथा सायं काल 6:00 बजे का समय निर्धारण यात्रियों के लिए ज्यादा उपयोगी होता।उम्मीद जताई की रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय सारणी में उचित परिवर्तन करेगा। -------------------------------------सड़क दुर्घटना में मौत
327 लोगों की कोराना जांच में सात मिले पॉजिटिव यह भी पढ़ें
संसू, जोकीहाट (अररिया): जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकीहाट पलासी मार्ग पर अरतिया गांव के निकट गुरुवार को ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृत बाइक सवार पवन लाल साह, पिता भुटाई साह, ग्राम बेलसरी, थाना पलासी का निवासी था। जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार