कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुर्साकांटा बस्ती हुई सील

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों ट्रेवल कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक हुई इजाफा को लेकर आमजन सकते में है। कुर्साकांटा बस्ती में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। यह मामला तब आमजनों को परेशान करने लगा जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजन जहां खुलेआम बाजार में घूमते नजर आते रहे थे। वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न जगहों पर आयोजित शादी समारोह में बगैर कोविड गाइड लाइन का पालन किये ही शादी समारोह में आमजन शिरकत करते रहे । हालांकि कोरोना का बढ़ता प्रसार को लेकर आयोजित समारोह में आमंत्रित अतिथियों की संख्या काफी नगण्य है। गौरतलब है कि विगत 5 दिनों में केवल कुर्साकांटा बस्ती में कोरोना को लेकर जारी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में ट्रेवल कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। वहीं उक्त बस्ती में प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जॉन बनाने में विलंब होने के कारण आमजनों में आक्रोश भी व्याप्त था । लेकिन आमजनों के आक्रोश की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आयी । जानकारी देते सीओ कुर्साकांटा श्यामसुंदर ने बताया कि कुर्साकांटा बस्ती को मुख्य सड़क ने काली मंदिर के रास्ते को होंडा शो रुम के निकट, मुख्य सड़क हीरो शो रूम के सामने बस्ती जाने वाली सड़क, मुख्य सड़क दफाली टोला से बस्ती जाने वाली सड़क व कुर्साकांटा पासवान टोला से बस्ती जाने वाली सड़क को एहतियातन सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उक्त बस्ती में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त बस्ती में आमजनों को निर्देश दिया गया है कि अपना कोरोना जांच अवश्य कराएं।

327 लोगों की कोराना जांच में सात मिले पॉजिटिव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार