अनुदानित बीज के लिए 10 मई तक आवेदन

सीवान/रघुनाथपुर। खरीफ मौसम में बुआई की जाने वाली फसल के अनुदानित बीज के लिए अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पहले इसकी तिथि 30 अप्रैल तक ही निर्धारित थी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीधर पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को यह फैसला लिया है। कहा कि किसान अपने नजदीक के बसुधा केन्द्र या किसी कम्प्यूटर वाले के यहां जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर वे कहीं नहीं जाना चाहते अपने घर में इस्तेमाल होने वाले एंड्राइड मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए कृषि समन्वयकों या किसान सलाहकारों से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य समाचार