बड़हरिया में चार बजे के बाद भी खुली रही दुकानें

उदासीनता

कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने से डर का माहौल
बाजारों में भीड़ लगने से कोरोना की डर कायम
बड़हरिया। एक संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार तेजी से कोरोना अपना पांव पसार रहा है। लेकिन, स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया जा रहा है। बाजार में लोगों की भीड़ कोरोना महामारी को मुंह चिढ़ा रही है। प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के बाद भी लोगों में इसका कम असर देखने को मिल रहा है। बाजारों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग व बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। अब कोई बड़ा विस्फोट होने का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदार इस नियम को ताक पर रखकर बिना भय डर के दुकान खोल रहे हैं। इसे लेकर लोगों में कोरोना का खौफ सामने आने लगा है। जिस गांव में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उस गांव में न तो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है और नहीं सेनेटाइज हीं किया जा रहा है। इधर कोरोना संक्रमण से कई गावों में मौत हो चुकी है। बावजूद भी वे लोग घूमते नजर आ रहे हैं। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमित गांव में कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए संबंधित मुखिया व वार्ड सदस्य को पत्र भेजा गया है। मेडिकल टीम को सेनेटाइजेशन के लिए लगाया गया है। बीडीओ ने बताया कि जो भी दुकानदार 4 बजे के बाद दुकान को खोलते हैं तो उनकी दुकानों को सील करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार