विधायक ने लोगों से मास्क लगाने और घरों में रहने की अपील की

पूर्णिया। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग कोरोना सुरक्षा एवं चिकित्सा कार्य में तत्परता से लगी है। कोरोना मरीज के इलाज के लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा युक्त सौ से ज्यादा बेड तैयार है तथा सदर अस्पताल का वेंटिलेटर भी काम कर रहा है। उक्त बातें सदर विधायक विजय खेमका ने कही। विधायक ने सभी सामाजिक, व्यावसायिक संगठनों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण काल में सभी अपनी सेवा समाज को समर्पित करें। विधायक विजय खेमका ने कहा सामाजिक संगठन द्वारा जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। इस संकट की घड़ी में सभी व्यावसायिक संगठन तथा व्यवसायी भाइयों से भी विधायक ने अपील की है तथा खाद्यान्न सामग्री एवं दवाइयों की उपलब्धता के साथ उचित कीमत पर जनता को मुहैया कराने को कहा है। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील लोगों से की है। उन्होंने सभी श्रमिक भाई, फूटपाथी दुकानदार, मोटर वाहन चालक तथा यात्रियों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है। कहा कि नगर निगम तथा पंचायत में सरकार द्वारा हर घरों में छह पीस मास्क का वितरण शुरू कर दिया गया है। विधायक ने कोरोना मरीज के परिजनों से धैर्य एवं संयम रखते हुए चिकित्सक एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने का अपील की है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार