डीडीसी ने कोविड डेडिकेटड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

जमुई। जिले में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए व संक्रमण की स्थिति से निपटने को लेकर शुक्रवार को उपविकास आयुक्त आरिफ अहसन, एसीएमओ डॉ. रमेश प्रसाद एवं बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने महुली गांव में बने पारा नर्सिंग ट्रेनिग व मेडिकल कॉलेज भवन सह कोविड हेल्थ केयर का औचक किया।

डीडीसी आरिफ अहसन ने अस्पताल परिसर में बने कोविड वार्ड, कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल, उनकी देखभाल के तौर-तरीकों की जानकारी ली। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा को 24 घंटे मुस्तैद रहने की सख्त हिदायत दी। कोविड केयर सेंटर में बने कोविड डेडिकेटेड अस्पताल का भी निरीक्षण डीडीसी ने किया। इस दौरान वहां मौजूद दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अजिमा निशात, चिकित्सक डॉ. विमल कुमार व लेखापाल अमित कुमार कुमार सिंह को डेडिकेटेड हॉस्पिटल में अनाधिकृत रूप से किसी भी कर्मी एवं कोविड संक्रमित मरीजों के स्वजनों के प्रवेश पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि जमुई जिले में कोविड-19 के दूसरे लहर के बाद जांच काफी तेजी से की जा रही है जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसे देखते हुए उक्त कोविड सेंटर भवन में कोविड डेडिकेटड वार्ड के तहत 25 बेड को बढ़ाया गया है जिसमें गंभीर रूप बीमार कोरोना मरीजों का इलाज होगा। परिस्थिति को देखते हुए इसे और भी बढ़ाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं संक्रमित मरीजों को दिए जा रहे भोजन, दवा, रूटीन चेकअप एवं अन्य सुविधाओं की गहनता से जांच की। इस मौके पर चिकित्सक डॉ. विमल कुमार, डॉ. बिपुल कुमार, लेखापाल अमित कुमार सिंह, साजन कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र सैनी, सीमा कुमारी, शशिभूषण प्रसाद सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार