रोजा मेरे लिए है और मैं ही उसका बदला दूंगा

पेज चार के लिए

फोटो संख्या- 09 कैप्सन- हाफिज तौकीर रजा।
हसनपुरा। एक संवाददाता
प्रखंड के अरंडा के मदरसा गौसिया के हाफिज तौकीर रजा ने कहा कि हर मुस्लिम के लिए रोजे के साथ साथ जकात को भी अल्लाह ताला ने फर्ज किया है। कहते हैं कि अल्लाह ने कुरान करीम के अंदर फरमाया है कि ऐ लोगों रोजे तुम पर फर्ज किए गए हैं। रमजानुल मुबारक बहुत बाबरकत वाला महीना है। अल्लाह के रसूल स.अ. ने फरमाया की अल्लाह ताला फरमाते हैं कि रोजा मेरे लिए है और मैं ही उसका बदला दूंगा। अल्लाह ताला फरमाते हैं कि हर नेकी का बदला अल्लाह ताला फरिश्तों के जरिए दिलवाते हैं। लेकिन, जब रोजा का बदला देने का मौका आता है तो अल्लाह ताला फरमाते हैं कि मैं ही उसका बदला देता हूं। कहा कि जिस तरीके से अल्लाह ताला ने नमाज को फर्ज किया, रोजा को फर्ज किया उसी तरह जकात को भी अल्लाह ताला ने फर्ज किया है। इंसान जो कमाता है इसी जकात के जरिये से वो पाक हो जाता है। कोई भी चाहे सोना, चांदी या उसके बदले संपत्ति हो तो वैसे लोगों को ढाई प्रतिशत जकात निकालना फर्ज है। रोजेदारों को सही समय पर सेहरी और रोजा खोलना चाहिए। हर रोजेदार से देश की हालात के लिए खुदा से दुआ करने को कहा है।

अन्य समाचार