जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में नौ घायल

पेज तीन के लिए

एफआईआर
लाली यादव समेत 15 पर जमीन पूजन रोकने का आरोप
राजद महासचिव समेत पांच को लाली ने किया आरोपित
सिसवन। एक संवाददाता
चैनपुर ओपी क्षेत्र के पंचमंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में नौ लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। माधोपुर निवासी व राजद जिला महासचिव शशिभूषण राय ने लाली यादव समेत पन्द्रह अज्ञात को आरोपित किया है। एफआईआर में कहा है कि उन्होंने तीन साल पहले जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल-खारिज भी करा लिया था। उस जमीन पर सपरिवार भूमि पूजन करा रहे थे। उसी दौरान लाली यादव अपने साथियों के साथ आकर रंगदारी मांगने लगा। इंकार करने पर उसने मारपीट की। वहीं दिनेश यादव उर्फ लाली यादव ने शशिभूषण राय समेत पांच अज्ञात को आरोपित किया है। एफआईआर में कहा है कि उसकी निजी जमीन पर भूमि पूजन व निर्माण कार्य कराया जा रहा था। विरोध करने पर मारपीट की गई। मालूम हो कि मारपीट के इस घटना में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पक्ष के रविभूषण राय, शशिभूषण राय के पुत्र कुणाल शुभम, पवन कुमार सिंह और कचनार निवासी प्रेम शंकर सिंह शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव, वकील यादव, विकास कुमार, राज कुमार गोड़, व नूर होदा शामिल हैं। ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

अन्य समाचार