घर-घर में रोजेदारों ने अदा की जुम्मे की नमाज

मुबारक महीना

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नमाज में हुए शामिल
कोरोना महामारी में घर में रहकर हो रही इबादत
फोटो संख्या - 6
कैप्शन - शुक्रवार को शहर के पुरानी किला स्थित एक मकान में जुम्मे की नमाज अदा करते रोजेदार।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
कोरोना महामारी में भी रोजेदारों के इबादत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पूरी नेक-नियति के साथ मुबारक महीने में एक-एक पल रोजेदार खुदा की इबादत में मसरूफ रह रहे है। इसी क्रम में रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को रोजेदारों ने अदा की। शहर के पुरानी किला, एमएम कॉलोनी, नया किला, शेख मोहल्ला समेत अन्य मोहल्ले में रोजेदारों ने अपने घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंस के साथ जुम्मे की नमाज पढ़ी। घर-घर में हुए जुमे की नमाज के दौरान बड़े- बुजुर्ग से लेकर नौजवान तक शामिल हुए। कोरोना महामारी को देखते हुए रोजेदार भी जुम्मे की नमाज में पूरी सावधानी बरत रहे थे। जुम्मे की नमाज को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सुबह से ही चहल-पहल थी। महिलाएं घर की साफ-सफाई में मशगूल थीं, वहीं पुरुष सदस्य स्नान कर जुम्मे की नमाज की तैयारी में जुटे थे। छोटे-छोटे बच्चे कुर्ता-पैजामा पहनकर नमाज पढ़ते रहे। इधर, माह-ए-रमजान के तीसरे जुम्मे पर अकीदतमंदों ने रोजा रखा। मस्जिदों के इमाम व आलिमों ने रोजेदारों को माहे रमजान की अहमियत, सवाब व दीनी बातों पर विशेष तकरीर पेश कर अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी। रोजेदारों ने एहतराम के साथ तीसरे जुम्मे की नमाज अदा कर कोरोना से निजात पाने के लिए अल्लाह के दरबार में विशेष अर्जी लगाई।
-----------
घरों में अदा की रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज
भगवानपुर हाट। कोरोना काल में चल रहे रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार को लोगों ने अपने-अपने घरों में हीं तीसरे जुम्मे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह त अल्ला से देश को कोरोना से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी। मौलाना मजहरुल हक मदरसा बलहां अलीमर्दनपुर के मौलाना मंसूर ने बताया कि रमजान मुबारक महीना है। इस पाक महीने में कुरान नासिर हुआ है। इस महीने तीस दिनों के रोजा फर्ज है। इस पवित्र महीने में इबादत करने से जन्नत का दरवाजा खुला जाता है तथा जहन्नुम का दरवाजा बंद हो जाता है। इस महीने में जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। शिक्षक सैयद अली ने अपने घर में जुम्मे की नमाज अदा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में सरकार के गाइडलाइंस का पालन करते हुए वैश्विक कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दुआएं मांगी।

अन्य समाचार