भगवानपुर में कोरोना विस्फोट, 108 लोगों की जांच में 39 पॉजिटिव मिले

भयभीत

15 दिनों में 290 पॉजिटिव पाए गए
पहले पखवाड़े में मात्र 35 पॉजिटिव
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
प्रखंड के गांवों में कोरोना विस्फोट जारी है। अप्रैल महीने सीएचसी में हुई जांच में 329 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शुक्रवार को एंटीजेन किट से 108 लोगों की हुई जांच में 39 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से दस के सैम्पल ट्रूनेट से जांच के लिए भेजा गया है। सीएचसी से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महीने के दूसरे पखवाड़े 16 से 30 अप्रैल तक 290 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं इस महीने के पहले पखवाड़े 15 अप्रैल तक मात्र 35 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इससे ऐसा लगता है कि दूसरे पखवाड़े में पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में होम आइसोलेशन में 26 अप्रैल तक चौदह दिनों की अवधि पूरी कर 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज अबतक कोरोना को मात दे चुके हैं। शेष मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है। सीएचसी में किए गए जांच में इस महीने के 06 अप्रैल को दो, 09 अप्रैल को छह,10 अप्रैल को दस, 12 अप्रैल को चार, 13 अप्रैल को तीन,14 अप्रैल को चार,15 अप्रैल को छह, 16 को चार, 17 अप्रैल को इक्कीस, 18 अप्रैल को तीन, 19 अप्रैल को पांच, 20 अप्रैल को नौ, 21 अप्रैल को बीस, 22 अप्रैल को दस, 23 अप्रैल को पन्द्रह, 24 अप्रैल को अठारह, 25 अप्रैल को सोलह, 26 अप्रैल को बाइस, 27 अप्रैल को बयालीस, 28 अप्रैल को छब्बीस, 29 अप्रैल को चौवालीस व 30 अप्रैल को उनचालीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पन्द्रह दिनों में 290 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पहले पखवाड़े में मात्र पैंतीस कोरोना पॉजिटिव मिले थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखकर स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा निगरानी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुखद बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या अधिक है।

अन्य समाचार