वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कसी कमर

सख्ती

आदेश को हर हालत में मानने का निर्देश दिया है
प्रचार-प्रसार कर लोगों को किया जा रहा आगाह
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए दो दिनों के वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार व रविवार को दो दिनों के वीकेंड लॉकडाउन को लेकर डीएम अमित कुमार पांडेय द्वारा जारी निर्देश के पालन और इसे सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रचार-प्रसार कर लोगों को आगाह किया गया। बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों से डीएम के आदेश को हर हालत में मानने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय बाजार, मलमलिया चौक, माघर बाजार, हसनपुरा बाजार, चौरौली मोड़, जुनेदपुर, सकरी बाजार, बाबा बाजार, मोरा बाजार, विमल चौक, चक्रवृद्धि मोड़, महमदपुर चांदनी चौक सहित सभी बाजारों में लोगों को दो दिनों के लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा। अधिकारियों ने प्रचार-प्रसार कर कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा। बीडीओ डॉ. कुमार ने कहा कि इस बंदी में आवश्यक सेवाओं दवा दुकान, रसद सामग्री, फल, सब्जी, दूध, अंडा, मीट, विनिर्माण सामग्री की दुकानें, गैरेज व मोटर पार्ट्स की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेगी। भोजनालय नौ बजे रात तक कोविड प्रोटोकॉल का तहत होम डिलेवरी के लिए खुली रहेगी। सप्ताह में दो दिनों का यह लॉकडाउन 15 मई तक चलेगा। सड़कों पर बेवजह वाहनों के चलने पर भी रोक रहेगी।

अन्य समाचार