वाहन की ठोकर से दो की मौत, एक गंभीर

मामला शनिवार संध्या अररिया कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जुम्मन चौक के समीप की

शव का पोस्टमार्टम कराने में नाकाम रही ताराबाड़ी थाना पुलिस
पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए चार चक्का वाहन इंतखाब को कराया गया मुक्त
पुलिस ने नहीं कर सकी मामला दर्ज, पंचायती में हुआ मामला रफा दफा
संवाद सूत्र,ताराबाड़ी (अररिया): शनिवार संध्या चार चक्का वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन व्यक्ति में से दो की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक को बंदी बना लिया। सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी पुलिस ने वाहन चालक को लोगों के भीड़ से मुक्त कराया। हालांकि दो मौत के बावजूद भी पुलिस पोस्टमार्टम कराने में असफल रही। मिली जानकारी के मुताबिक झमटा गांव निवासी मो. आरफीन अपनी होंडा हॉरनेट बाइक संख्या बीआर 38 वी 4438 पर सवार होकर शनिवार संध्या मो. सदलूम को इलाज के लिए झमटा से मंटू चौक लेकर जा रहा था। इसी क्रम में अररिया कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के जुम्मन चौक के समीप पीछे से आ रहे चार चक्का वाहन संख्या डीएल सात सीएच 0902 पीछे से जोरदार ठोकर मार कर बाइक सवार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों बाइक सवार जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां झमटा वार्ड संख्या 11 निवासी मो. आरफीन को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध मो. सदलूम को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेज दिया। रविवार को इलाज के दौरान सदलूम की भी मौत हो गई। वहीं झमटा गांव निवासी मारुफ की गंभीर हालत में इलाज जारी है। दो मौत के बावजूद भी पुलिस पोस्टमार्टम कराने में नाकाम रही जबकि पंचायती में मोटी रकम लेकर मामला दबाए जाने की बात चर्चा में है। साथ ही पुलिस दुर्घटनाग्रस्त चार चक्का वाहन व बाइक को जप्त कर थाना तक लाना वाजिब नहीं समझा। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं की जा रही है। इधर ताराबाड़ी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे ना ही अब तक लिखित आवेदन भी दिया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई करने की बात कही।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार