चम्पानगर में कोरोना ने ली एक की जान

पूर्णिया। कोहवारा पंचायत के चम्पानगर दक्षिण टोला में कोरोना संक्रमण से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार स्वर्णकार है जो चम्पानगर बाजार में ज्वेलरी की दुकान करता था। कोरोना से हुई मौत को लेकर आस पड़ोस तथा उनके परिजन भी मृतक के आवासीय परिसर में जाने से परहेज कर रहे थे। मृतक के पुत्र और पत्नी को सुनील का अन्तिम संस्कार करना एक बड़ी समस्या बन गई थी। मृतक के पुत्रों ने समस्या की जानकारी स्थानीय मुखिया पुत्र विजय प्रकाश गौतम को दी। विजय प्रकाश ने घटना की जानकारी बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ अशोक कुमार सिंह एवं पीएचसी प्रभारी डॉ. एस सी झा को देकर मृतक के अन्तिम संस्कार कराने की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। बीडीओ सत्येंद्र सिंह के प्रयास से मृतक के घर मेडिकल टीम पहुंचकर पीईपी कीट, शव को पैक करने के लिए प्लास्टिक तथा अन्तिम संस्कार करने का तरीका बताकर चला गया। शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई। मुखिया पुत्र विजय प्रकाश ने एक ट्रेक्टर टेलर की व्यवस्था करवाकर शव को श्मशान घाट पहुंचवाकर अंतिम संस्कार करवाया। मृतक सुनील बिते 25 अप्रैल को केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना एवं अपनी पत्नी सुनीता देवी का कोरोना जांच कराया था जिसमें दोनो पति-पत्नी कोरोना पोजिटिव रीपोर्ट आया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें घर में ही कोरोनटाईन की सलाह दी थी तथा मोबाईल से संदेश भेजकर सुचित किया गया था कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके घर पहुंच कर उचित सलाह के साथ इलाज करेगी। परन्तु स्वास्थ्य विभाग के एक भी कर्मी उनके घर नहीं पहुंचा। मृतक के पुत्र शानू कुमार ने बताया शुक्रवार को करीब 2 बजे रात्रि पिताजी को स्वांस लेने में कठिनाई होने लगी धीरे धीरे उनका दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया जांचोपरांत सरकारी नियमानुसार मृतक के निकटतम परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आर्थिक सहायता पहुंचाया जाएगा।

लोजपा नेता की हत्या से प्रशासन के खिलाफ आक्रोश यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार