बच्चों को 15 मई तक छुट्टी, शिक्षकों को रहेगी 25 फीसदी उपस्थिति

- डीईओ ने शिक्षक व विभागीय अधिकारियों को दिया निर्देश

- 15 मई तक के लिए बच्चों के लिए सभी विद्यालय रहेंगे बंद
- तीन से कम शिक्षक वाले विद्यालय में बारी बारी से उपस्थित रहेंगे शिक्षक
जागरण संवाददाता, अररिया : कोरोना की दूसरी लहर से एक बार फिर बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय 15 मई तक के लिए बंद हैं। परंतु विद्यालयों में 25 फीसदी शिक्षकों की उपस्थित रहेगी। डीईओ ने सभी विभागीय अधिकारी व शिक्षकों को कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिया है।
विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर सत्याग्रह का आयोजन यह भी पढ़ें
बारी बारी से शिक्षक में मौजूद रहेंगे शिक्षक : डीईओ राज कुमार ने विभागीय आदेश के आलोक में सभी एचएम व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। डीईओ ने कहा कि 15 मई तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई है, जिस विद्यालय में तीन या उससे कम शिक्षक हैं, वहां बारी बारी से शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। जिस विद्यालय में उससे अधिक शिक्षक हैं वहां शिक्षकों की 25 उपस्थिति अनिवार्य होगी। मध्य, उच्च, माध्यमिक विद्यालयों के एचएम, प्रभारी एचएम प्रतिदिन विद्यालय में मौजूद रहेंगे। शेष शिक्षक व कर्मी बारी बारी से 25 फीसद उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार महा विद्यालय के प्राध्यापक एवं उनके समकक्ष स्तर एंव ऊपर के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे तथा सहायक प्राध्यापक एवं उनके समकक्ष पदाधिकारी एवं उनसे न्यून सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बारी बारी से प्रतिदिन 25 फीसदी उपस्थित दर्ज कराएंगे। डीईओ ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार विभागीय निर्देश का पालन करते रहेंगे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार