गलीमापुर में एक मृतक की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

तरैया।एक संवाददाता

प्रखण्ड के गलिमापुर गांव में बुखार व सांस लेने में परेशानी हो रहे एक व्यक्ति की मौत एक सप्ताह पूर्व हो गई थी। उसकी भेजी गयी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट सोमवार को रेफ़रल अस्पताल में पॉजिटिव आयी हैं।उक्त मृतक उक्त गांव निवासी गुलाबचंद मांझी के 45 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान मांझी बताया जाता है। इधर परिजनों ने पीड़ित को सांस लेने में काफी परेशानी जब हुई तो 28 अप्रैल 2021 को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया था। जहां उसे ऑक्सीजन चढाये जाने के क्रम में ही उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
दिघवारा में 27 मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव,दो की संदेहास्पद मौत
दिघवारा । प्रखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सीएचसी में किट के सहारे 176 लोगों के कोरोना का टेस्ट किया गया जिसमें 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।नगर पंचायत के राईपट्टी में सोमवार को सांस लेने की शिकायत के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक राईपट्टी के चंद्रभूषण सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह बताया जाता है ।मृतक के परिजन व पड़ोसी के अनुसार स्व.सिंह कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनको सांस लेने की तकलीफ के बीच कोरोना संक्रमण की दवाइयां चल रही थी मगर अचानक सोमवार को स्थिति खराब होने के साथ उनकी मौत हो गई। उधर शीतलपुर में भी एक महिला के कोरोना संक्रमण से मौत की खबर है पर परिजन व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

अन्य समाचार