कोविड वैक्सीन हेतु किया गया पंजीयन

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): सीएससी प्रखंड कार्यालय मरौना में सोमवार को वैक्सीन के लिए 20 लोगों का पंजीयन किया गया। पंजीयन करने के लिए लोगों को खुद का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड आदि दस्तावेज की जरूरत होती है जिसकी सहायता से सीएससी में उनका पंजीयन सुलभ तरीके से होगा। पंजीयन के बाद लोगों के मोबाइल में एसएमएस के जरिये वैक्सीन लेने की तिथि एवं समय की जानकारी प्राप्त होती हैं। जिसके बाद लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लेंगे। पंजीयन करवाने आए युवा सिद्धू कुमार ने बताया कि उक्त सीएससी सेंटर पर मुझे अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के सहारे आसानी से टीकाकरण के पंजीयन हो सका। सेंटर संचालक मु. रिजवान तौसीफ ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए उक्त सीएससी सेंटर पर मुफ्त में लोगो का पंजीयन हो रहा हैं। पंजीयन के लिए मोबाइल के साथ एक जरूरी दस्तावेज का होना जरूरी हैं। कोरोना जैसी इस महामारी के दौर में भी आस पास के लोगों को कोरोना से बचने के उपाय के लिए हमलोग अपने स्तर से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। --


----लगा शिविर ------------------------संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली पंचायत के मध्य विद्यालय प्रांगण में एवं रतनपुर पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र में पीएचसी बसंतपुर के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग एएनएम अंजू पाठक, कंचन आदि कर्मियों ने पंचायत के वृद्ध एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाकर उचित सलाह प्रदान की। शिविर के सफल संचालन में स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के कार्यकर्ता पूरी तरह जुटे रहे। टीकाकरण की शुरुआत स्थानीय पूर्व मुखिया जयकृष्ण झा, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, बालकृष्ण झा को वैक्सीन लगाकर की गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण करवाने वाले को निर्देश सलाह दी कि मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। तभी हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं। शिविर के संचालन में हेल्पेज इंडिया के परियोजना समन्वयक प्रभाष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मिश्र, गुड्डू झा, लीलाकान्त झा, नूर आलम, अशोक मंडल, बेचू शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार