रानीगंज छतियोना में मिला अधेड़ का शव

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र के छतियोना पंचायत स्थित ईंट भट्ठा के समीप सोमवार को मकई खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है।। मृतक की पहचान छतियोना निवासी बाबूलाल ऋषिदेव(55) के रूप में हुई। सूचना पाकर रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। मृतक की पुत्री नीतू देवी व दामाद अशोक ऋषिदेव ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मेरे पिता की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि पिताजी को खाना खिलाकर सोने के बाद बगल ही अपने घर चले आये। शुक्रवार की सुबह जब पिता जी के घर गए तो वह नहीं थे। मच्छरदानी बिखरा हुआ था, बिछावन पर खैनी व एक सौ रुपये रखा हुआ था। उन्होंने जो लूंगी पहना हुआ था वह भी चौकी के नीचे गिरा हुआ था। इसके बाद हमलोग काफी खोजबीन किये जब नहीं मिला तो रविवार को रानीगंज थाना में पिता जी के गायब हो कि लिखित सूचना दिया। वहीं सोमवार को बहियार गए कुछ बच्चे ईंट भट्ठा से लौटने के क्रम में मकई खेत से दुर्गंध निकलने पर जाकर देखा तो लाश पड़ा हुआ था। बच्चों ने हल्ला किया तो हमलोगों जाकर देखा तो मेरे पिताजी बाबूलाल ऋषिदेव का शव था जो कि पूरी तरह से नग्न अवस्था में था और शव से काफी दुर्गंध निकल रहा था तथा शव में कीड़े भी लग गए थे। इसके बाद रानीगंज पुलिस को सूचना दिया गया। वहीं मृतक की पुत्री ने जमीन विवाद में हत्या होने की आशंका जताई है। एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा था। रानीगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार