निधन पर जताया शोक



राघोपुर, (सुपौल): सीवान के पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय जनतादल के नेता मु. शहाबुद्दीन का निधन शनिवार को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में हो गया। मौत की खबर सुनते ही राजद समर्थकों में मातम छा गया। शोक प्रकट करते हुए पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव, मधु यादव, रामचंद्र सादा, विन्देश्वर पांडेय, प्रांजल यादव, बिदी सादा, चौठि सादा, राजेन्द्र यादव, सागर यादव, मु जियाउद्दीन, रोजित शाफी, मु कैफी आजमी, राजेन्द्र खलीफा, संतोष , राजू, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, विष्णु पंडित आदि ने शोक जताया है।
-----------------------------------
कोविड वैक्सीन हेतु किया गया पंजीयन यह भी पढ़ें
उपलब्धि पर बधाई
राघोपुर, (सुपौल): थाना क्षेत्र के गणपतगंज निवासी प्रोफेसर डा. रवीन्द्र कुमार चौधरी के पुत्र कुमार हर्ष मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई करने जर्मनी जाएंगे। वहां वे दो से पांच वर्षों तक ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स विषय पर विशेष अध्ययन करेंगे। गणपतगंज के इस लाल की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। सिकन्दर प्रसाद यादव, मुखिया रामचंद्र शर्मा, समाजसेवी गंगा यादव, धीरेन्द्र यादव, जगदीश प्रसाद यादव, रामसेवक यादव, सुमन कुमार पंकज, अरुण चौधरी, संतोष सिंह, विजेन्द्र प्रसाद यादव, दयाशंकर चौधरी, विकास कुमार आदि ने बधाई दी है।
-----------------------------------
पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि
वीरपुर,(सुपौल): प्रसिद्ध पत्रकार रोहित सरदाना की कोरोना से हुई मौत से बॉर्डर इलाके के लोग काफी आहत हैं। वीरपुर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित न्यू कैम्ब्रिज स्कूल के परिसर में पत्रकार ओमप्रकाश राजू की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार रोहित सरदाना को श्रृद्धांजलि दी गयी। मौके पर मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि पत्रकार सरदाना निर्भीक, निडर एवं एक साहसी पत्रकार थे। साथ ही वे अच्छे वक्ता भी थे। उनकी कमी पत्रकारों को खलती रहेगी। मौके पर संजय कुमार सिंह, आश नारायण मिश्र, राजीव कुमार, संजय कुमार मिश्रा, पंकज इंदीवर, अरविद कुमार मेहता, जुबेर अंसारी, मुकेश पांडेय के अलावा अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार