नरपतगंज में दुकानें सील

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में टीम ने सोमवार को नरपतगंज बाजार के अलावा नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दिनभर छापेमारी अभियान चलाया। जबकि नरपतगंज बाजार में दो कपड़ा दुकानदार नियम का उल्लंघन कर दुकान खोले जाने पर अंचलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकान को सील कर दिया एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मालूम हो कि अंचल पदाधिकारी ने नरपतगंज बाजार स्थित अखिलेश गुप्ता का गुप्ता रेडिमेड स्टोर एवं दीपक कुमार साह का रेखा वस्त्रालय एंड रेडिमेड स्टोर को सील कर दिया लगातार नरपतगंज बाजार में कुछ दुकानदारों के द्वारा नियम का उल्लंघन कर दुकान खोले जाने की शिकायत अंचलाधिकारी को मिला था जिसके आलोक में सोमवार को टीम के द्वारा बाजार का भ्रमण किया गया तो उस दौरान दोनों दुकानदार नियम का उल्लंघन करते हुए अपने अपने दुकान को खोल कर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे जिसके बाद अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। दुकान सील की खबर सुनते हीं पूरे बाजार में नियम का उल्लंघन करने वाले में हड़कंप मच गया लगातार अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह व नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा लगातार नरपतगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मैंकिग से लोगों को जागरूक करते हुए समय सीमा पर दुकान बंद करने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क पहन हीं घर से बाहर निकलने का अपील कर रहे हैं।
रानीगंज छतियोना में मिला अधेड़ का शव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार